सोशल मीडिया फीड पर दिखने वाली परफेक्ट तस्वीरें एआई जनरेटेड हो सकती हैं. Teen Fact Checking Network India ने ऐसी ही तीन तस्वीरों की जांच की और बताया कि एआई जनित तस्वीरों को कुछ सिंपल स्टेप्स में कैसे वेरीफाइ किया जा सकता है.
STEP 1: फोटो को ध्यान से देखें
किसी भी फोटो को गौर से देखें. इनमें कुछ स्पष्ट गलतियां हो सकती हैं, जैसे आंखें, कान या उंगलियों का असामान्य दिखना.
STEP 2: बैकग्राउंड पर भी करें गौर
बैकग्राउंड पर भी ध्यान दें. कहीं तस्वीर का बैकग्राउंड जरूरत से ज्यादा परफेक्ट तो नहीं लग रहा या कुछ चीजें अजीब और असामान्य तरह से धुंधली तो नहीं हैं?
STEP 3: फोटो को गूगल रिवर्स इमेज सर्च पर चेक करें
फोटो को ठीक से परख लेने के बाद जांच के लिए ऑनलाइन टूल की मदद लें. जैसे कि आप गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च कर सकते हैं जिससे आपको फोटो का असली सोर्स मिल सकता है.
STEP 4: Photo को AI-detection टूल पर अपलोड करें
इंटरनेट पर कई फ्री AI-डिटेक्शन टूल भी उपलब्ध हैं, जैसे AI or Not और HIVE AI Detector. वायरल फोटो को इन पर अपलोड करें. ये टूल्स बता देंगे कि फोटो AI से बनी है या नहीं.


