दावा : वायरल वीडियो बांग्लादेश के बगेरहाट में बाघों के बाजार का है.
सच : वायरल वीडियो AI जनरेटेड है. इसे गूगल के एआई टूल VEO3 की मदद से बनाया गया है.
कैसे पता की सच्चाई :
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें बांग्लादेशी यूजर के फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया गया लॉन्ग वर्जन वाला वीडियो मिला. वीडियो के कैप्शन में इसे एआई जनरेटेड बताया गया है. वीडियो में नीचे दाएं कोने पर VEO का वाटरमार्क भी लगा है. इससे हमें वीडियो को गूगल एआई टूल VEO 3 की मदद से बनाए जाने का संकेत मिला. हमने वीडियो के विजुअल शॉट को एआई डिटेक्टर टूल HiveModeration पर भी चेक किया, जिसने वीडियो के एआई जनरेटेड होने की प्रबल संभावना बताई है.


