क्लेम: सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो के साथ दावा किया गया कि यह उत्तराखंड के धराली गांव में आई बाढ़ के दौरान फंसे हुए लोगों का वीडियो है.
फैक्ट: यह वीडियो उत्तरकाशी का नहीं है. यह हिमाचल प्रदेश के सोलन में 2022 हुई एक घटना से जुड़ा है.
कैसे पता लगाया सच: Teen Fact Checking Network India ने पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया. इसकी मदद से हमें ‘द ट्रिब्यून' के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 2022 को अपलोड किया गया इससे मिलता-जुलता वीडियो मिला. ट्रिब्यून ने इस वीडियो को सोलन के नालागढ़ का बताया था.
हमने पाया कि उस समय कई न्यूज आउटलेट ने हिमाचल प्रदेश के सोलन की इस घटना को कवर किया था. तब वहां एक नदी में कुछ लोग फंस गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा रस्सी की मदद से रेस्क्यू किया गया था. इसके अलावा उत्तरकाशी पुलिस ने भी पुष्टि की है कि वायरल वीडियो का हालिया त्रासदी से कोई संबंध नहीं है.


