क्लेम: सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो के साथ दावा किया गया कि यह कैलाश पर्वत पर मौजूद मानसरोवर झील का वीडियो है.
फैक्ट: यह वीडियो माउंट डगलस ज्वालामुखी का है, जो अमेरिका के अलास्का में स्थित है.
कैसे पता लगाया सच: Teen Fact Checking Network India ने दावे की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया. इसके जरिए हमें इंस्टाग्राम पर एक रील मिली जिसमें लिखा था कि यह वीडियो अलास्का के माउंट डगलस ज्वालामुखी का है. हमने यह भी पाया कि वीडियो में दिख रहा पानी असल में ज्वालामुखी की क्रेटर लेक (गड्ढे की झील) है.
जियो लोकेशन ने भी की पुष्टि: इसके अलावा हमने पुष्टि के लिए गूगल अर्थ पर माउंट डगलस नाम की इस ज्वालामुखी को जियो लोकेट किया. इस दौरान हमें वहां वायरल वीडियो जैसे ही दृश्य देखने को मिले.


