वीडियो

VIDEO: संभल में सर्वे के दौरान मिली मूर्तियों के दावे से वायरल तस्वीरें कर्नाटक की हैं

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल तस्वीरों के कोलाज में से तीन तस्वीरें कर्नाटक की हैं जबकि एक ऑनलाइन शॉपिंग मार्ट की है.

By -  Shefali Srivastava |

17 Jan 2025 5:50 PM IST

दावा: चार तस्वीरों के एक कोलाज को लेकर दावा है कि उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान भगवान विष्णु की 1500 ईसवीं पुरानी मूर्ति, एक शिवलिंग और एक सुदर्शन चक्र मिली हैं.

सच: बूम ने पाया कि कोलाज की तीन तस्वीरें फरवरी 2024 में कर्नाटक में एक पुल निर्माण के दौरान कृष्णा नदी में मिली मूर्तियों की हैं. कोलाज में शामिल सुदर्शन चक्र वाली चौथी तस्वीर एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर बेचे जा रहे प्रोडक्ट की है.

कैसे पता लगाई सच्चाई: बूम को रिवर्स इमेज सर्च से India Today की फरवरी 2024 की एक रिपोर्ट मिली जिसमें वायरल हो रही तीन तस्वीरें शामिल थीं. इसमें बताया गया कि ये मूर्तियां कर्नाटक के रायचुर में कृष्णा नदी के किनारे मिली थी. वायरल पोस्ट में शामिल सुदर्शन चक्र की चौथी तस्वीर एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट इंडियामार्ट पर देखी गई. यह पीतल धातु का सुदर्शन चक्र है जिसका विक्रेता तेलंगाना के कोलचरम आर्ट्स क्रिएशन है. 

पूरी खबर यहां पढ़ें.

 


Tags: