दावा: नरेंद्र मोदी और एनडीए का समर्थन करने पर आंध्र प्रदेश में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू का विरोध शुरू हो गया है.
सच: बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो मार्च 2024 का है.
कैसे पता लगाई सच्चाई: वायरल वीडियो में लिखे तेलुगू टेक्स्ट का अनुवाद करने पर पता चला है कि यह आंध्र प्रदेश के गुंतकल विधानसभा क्षेत्र का मामला है, जहां टिकट बंटवारे से नाराज टीडीपी काडर ने प्रदर्शन किया था. 30 मार्च 2024 को दि न्यू इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया कि गुंतकल में पूर्व विधायक जितेंद्र गौड़ के समर्थकों ने पार्टी पर टीडीपी उम्मीदवार जयराम से पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया था. बूम को विरोध प्रदर्शन से जुड़ी समयम तेलुगू की एक वीडियो रिपोर्ट भी मिली, जिसमें वायरल फुटेज शामिल है.
पूरी फैक्ट रिपोर्ट यहां पढ़ें