दावा: मॉरीशस में लोगों ने 'महंगाई डायन खाए जात है' गीत गाकर पीएम मोदी की चुटकी ली.
सच: बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. मूल वीडियो में लोग ढोल मंजीरे के साथ भोजपुरी लोकगीत 'गीत-गवई' गा रहे थे जिसके बोल थे, 'स्वागत है, मोदी जी को हम स्वागत करते हैं.'
कैसे पता की सच्चाई: बूम ने वीडियो की पड़ताल के लिए पीएम मोदी की मॉरीशस यात्रा के बारे में मीडिया रिपोर्ट सर्च कीं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 और 12 मार्च 2025 को मॉरीशस की दो दिवसीय राजकीय यात्रा की थी. मॉरीशस में भारतीय मूल के लोगों ने पारंपरिक भोजपुरी लोकगीत 'गीत-गवई' गाकर पीएम मोदी का स्वागत किया.
पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर 11 मार्च 2025 को एक वीडियो शेयर किया था. यह गीत विशेष रूप से शादी-विवाह और शुभ अवसरों पर गाया जाता है जिसमें ढोलक, मंजीरा, हारमोनियम, खंजरी और झांझ जैसे वाद्ययंत्रों का प्रयोग होता है. पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें-