क्लेम: भारतीय संविधान पर बोलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में प्रधानमंत्री को कहते सुना जा सकता है, "जहां तक संविधान का सवाल है आप मान कर चलिए और मोदी के शब्द लिखकर रखिए, बाबा साहेब अंबेडकर खुद आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते हैं." इसके साथ दावा किया गया कि पीएम मोदी संविधान को बदलकर मनुस्मृति लाने की बात कह रहे हैं.
फैक्ट: बूम ने पाया कि यह दावा गलत है. वायरल वीडियो अधूरा है, मूल वीडियो में पीएम मोदी ने कहीं भी मनुस्मृति लाने की बात नहीं की है.
कैसे पता की सच्चाई: वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने पीएम मोदी द्वारा बाड़मेर की जनसभा में दिए गए इस भाषण को सुना. पूरा भाषण हमें प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला. वीडियो में 19 मिनट 21 सेकंड पर वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है. पूरे वीडियो में कहीं पर भी पीएम मोदी संविधान को बदलकर मनुस्मृति लाने की बात नहीं करते हैं.
पूरी स्टोरी यहां पढ़ें.