वीडियो

सपा के कार्यकाल में थाने में इफ्तारी के दावे से सोलापुर का वीडियो वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो महाराष्ट्र के सोलापुर का है. अप्रैल 2022 में तत्कालीन पुलिस आयुक्त हरीश बैजल ने अपने निवास पर एक स्कूल के छात्रों और शिक्षकों के लिए इफ्तार पार्टी आयोजित की थी.

By -  Rohit Kumar |

28 March 2025 7:20 PM IST

दावा : यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार में पुलिस को थानों में इफ्तार पार्टी का आयोजन करना पड़ता था.

सच : बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो महाराष्ट्र का अप्रैल 2022 का है. सोलापुर के तत्कालीन पुलिस आयुक्त हरीश बैजल ने एक स्कूल के छात्रों और शिक्षकों के लिए इफ्तार पार्टी आयोजित की थी.

कैसे पता की सच्चाई : बूम को वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च करने पर सिराज नूरानी नाम के एक्स यूजर द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो मिला. सिराज ने अपने पोस्ट में बताया कि यह सोलापुर पुलिस कमिश्नर द्वारा एक स्कूल के छात्रों के लिए की गई इफ्तार पार्टी के आयोजन का वीडियो है. 

मुम्बई टाइम्स नाम के एक यूट्यूब चैनल और आवाज वॉइस की रिपोर्ट में भी बताया गया कि सोलापुर शहर के पुलिस आयुक्त हरीश बैजल ने अपने निवास पर सोशल उर्दू प्राइमरी स्कूल के 100 से अधिक छात्रों और शिक्षकों के लिए एक इफ्तार पार्टी आयोजित की थी. सोलापुर पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर भी इस इफ्तार पार्टी से संबंधित एक तस्वीर शेयर की थी. पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें

Tags: