लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जारी मतदान में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि वोटिंग से पहले अपने उम्मीदवार के बारे में जानकारी करना जरूरी है. इन पांच स्टेप्स को फॉलो करके आप नॉमिनेटेड कैंडिडेट के बारे में सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
- चुनाव आयोग की वेबसाइट पर एफिडेविट पोर्टल पर क्लिक करें.
- यहां आप सीधे उम्मीदवार के नाम से खोज सकते हैं या फिर फिल्टर का उपयोग कर उस राज्य और निर्वाचन क्षेत्र को चुन सकते हैं जहां से वह चुनाव लड़ रहे हैं.
- यहां से आप एफिडेविट को डाउनलोड कर उम्मीदवार की चल और अचल संपत्ति, देनदारी और अन्य व्यक्तिगत जानकारी हासिल कर सकते हैं.
- यही जानकारी आप चुनाव आयोग की नो योर कैंडिडेट ऐप को फोन पर डाउनलोड करके भी निकाल सकते हैं.
- अपने कैंडिडेट के बारे में आप एडीआर के My Neta वेबसाइट पर जाकर भी डिटेल्स देख सकते हैं.