दावा: पीएम मोदी के समर्थन में लारा दत्ता के दावे से हवाले से एक आपत्तिजनक बयान वायरल है. वायरल हो रहे ग्राफिक में न्यूज 24 का कार्ड इस्तेमाल किया गया है. इसमें लिखा है, 'सब लोगों को खुश रख पाना मुश्किल है और पीएम भी इंसान हैं. यह काम किसी बारडांसर के ही बस में हो सकता है जिससे बार में आनेवाले सभी ग्राहक खुश रहते हैं.'
फैक्ट: बूम ने अपनी जांच में पाया कि पीएम मोदी के समर्थन में लारा दत्ता के बयान वाले ग्राफिक में अलग से आपत्तिजनक लाइनें जोड़ी गई हैं.
कैसे पता की सच्चाई: बूम को वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक यूजर का रिप्लाई मिला जिसने न्यूज 24 का ओरिजनल पोस्ट शेयर किया था. हमें एंटरटेनमेंट न्यूज चैनल जूम के यूट्यूब चैनल पर लारा दत्ता के पूरे इंटरव्यू वाला वीडियो भी मिला. इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि आखिर पीएम मोदी भी एक इंसान हैं और सबको खुश रखना मुश्किल है. इसमें कहीं भी बारडांसर वाले कथन का जिक्र नहीं किया था.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.