वीडियो

VIDEO: सोशल मीडिया पोस्ट को आर्काइव करना क्यों जरूरी है?

किसी क्लेम का फैक्ट चेक करने से पहले आर्काइव करना जरूरी है. इससे पोस्ट के डिलीट होने से पहले उसे सेव किया जा सकता है. जानें आर्काइव करने के टिप्स-

By -  BOOM Team |

27 March 2025 1:47 PM IST

किसी सोशल मीडिया पोस्ट या लिंक का स्क्रीनशॉट जनरेट किए जा सकते हैं. ऐसे में कोई भी इन्हें फेक बुला सकता है. साथ ही स्क्रीनशॉट के साथ कोई लिंक भी नहीं होता. ऐसे में आप सोशल मीडिया पोस्ट या लिंक को आर्काइव कर सकते हैं और उनके डिलीट और एडिट होने से पहले उसे सेव कर सकते हैं.

5 स्टेप में जानें पोस्ट को कैसे आर्काइव करें

यहां 5 स्टेप में जानिए किसी पोस्ट को कैसे आर्काइव किया जा सकता है-

STEP 1: ARCHIVE.IS वेबसाइट पर जाएं

सबसे पहले archive.is वेबसाइट पर जाएं.

STEP 2: रेड बॉक्स देखें जिसमें लिखा है 'I WANT TO ARCHIVE'

वेबसाइट पर आपको एक रेड बॉक्स दिखाई देगा जिसमें लिखा है: 'My url is alive and I want to archive its content.'

STEP 3: Archive/Save करने के लिए लिंक पेस्ट करें

इस बॉक्स में आप वह ओरिजिनल लिंक पेस्ट करें जिसे आप आर्काइव या सेव करना चाहते हैं.

STEP 4: 'SAVE' बटन पर क्लिक करें

फिर 'SAVE' बटन पर क्लिक करें.

STEP 5: लिंक का आर्काइव वर्जन दिखाई देगा

और फिर, आपको लिंक का आर्काइव किया हुआ वर्जन दिखाई देगा.

यह आर्काइव्ड वर्जन सोशल मीडिया पोस्ट को एडिट या डिलीट किए जाने के बाद भी वैसा ही बना रहेगा.

आर्काइव के कई टूल ऑनलाइन उपबल्ध हैं

आर्काइव करने के लिए आप अलग-अलग टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, WayBack machine, Perma.CC, Ghost Archive वगैरह.

Tags: