क्लेम: एक वीडियो में दिखाया गया कि NASA को मंगल ग्रह पर भगवान गणेश की मूर्ति मिली है.
फैक्ट: वायरल वीडियो मंगल ग्रह का नासा के क्यूरियोसिटी मार्स रोवर द्वारा लिया गया 360 डिग्री व्यू है, पर नासा ने इसमें गणेश जी की मूर्ति होने की कोई बात नहीं कही है.
कैसे पता लगाया सच: वीडियो की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले इस वायरल वीडियो को InVID टूल पर अपलोड किया और Yandex की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च रिजल्ट में हमें यूट्यूब पर फरवरी 2024 का एक वीडियो मिला, जिसमें नासा को क्रेडिट दिया गया था. इससे हिंट लेकर हमने नासा की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक किया तो पाया कि यह विज़ुअल नासा के क्यूरियोसिटी मार्स रोवर का 360 डिग्री व्यू है, लेकिन नासा ने अपनी इस रिपोर्ट में मंगल ग्रह पर गणेश जी की मूर्ति होने की कोई बात नहीं कही है.


