सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए Lok Sabha Election 2024 में बीजेपी के खिलाफ वोटिंग की अपील की जा रही है.
फैक्ट क्या है: बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो CEAT Tyres का पुराना विज्ञापन है जिसे क्रॉप करके एंटी बीजेपी टैगलाइन के साथ एडिट किया गया है.
कैसे पता लगाई सच्चाई: बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए इनविड टूल की मदद से कीफ्रेम लेकर Yandex.com पर सर्च किया. यहां हमें CEAT Tyres के फेसबुक पेज पर 8 जून 2017 को शेयर किया गया ओरिजनल ऐड मिला, जिससे स्पष्ट हुआ कि यह CEAT के फ्यूल्सस्मार्ट टायर का प्रमोशन का वीडियो था.
पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें