वीडियो

कर्नाटक में कार पलटा देने की घटना गलत सांप्रदायिक दावे से वायरल, देखें Video

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो में कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं था. पूरी सच्चाई जानने के लिए वीडियो देखें-

By - BOOM FACT Check Team | 30 April 2024 9:49 PM IST

दावा: सोशल मीडिया पर एक भीड़ का कार को पलटा देने का वीडियो वायरल है. वीडियो को सांप्रदायिक रंग देते हुए दावा किया जा रहा है कि एक मुस्लिम व्यक्ति ने जानबूझकर मंदिर के रथयात्रा के रास्ते में गाड़ी खड़ी कर दी थी और हटाने से इनकार कर दिया था, इसलिए हिंदू भक्तों ने गुस्से में कार पलटा दी.

फैक्ट: बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. बूम को दक्षिण कन्नड़ के मुल्की पुलिस स्टेशन के कॉन्स्टेबल ने बताया कि वायरल वीडियो में कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है. श्रद्धालुओं ने रथ निकालने के लिए रास्ते में खड़े कई अन्य वाहनों को भी पलटा दिया था.

कैसे पता की सच्चाई: बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए दावे से संबंधित कीवर्ड्स 'Karnataka devotees overturned a car' को गूगल सर्च किया. हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें इस वायरल वीडियो और उसके कीफ्रेम को शामिल किया गया था. मैंगलोर टुडे और पब्लिक टीवी पर 4 अप्रैल 2024 को प्रकाशित न्यूज रिपोर्ट में बताया गया था कि दक्षिण कन्नड़ जिले के मुल्की में 'बप्पनडु दुर्गापरमेश्वरी मंदिर' के श्रद्धालुओं ने रथ के मार्ग में आने वाले वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था.

पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें.

Tags: