वीडियो

VIDEO: बांग्लादेश में साधु की जटा काटकर मुस्लिम बनाने का दावा गलत है

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स मुस्लिम है जिनका बांग्लादेश के वीडियो क्रिएटर ने हुलिया बदलकर परिवार से मिलाया था.

By -  Shefali Srivastava |

18 Jan 2025 3:53 PM IST

दावा: बांग्लादेश में मुस्लिमों ने एक हिंदू साधु की जटाओं को काटकर उसे जबरन मुसलमान बना दिया है.

सच: बूम ने पाया कि यह सांप्रदायिक दावा गलत है. वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम रजाउल कबीर है. बूम ने उसके बड़े भाई रोबिउल हसन से बात की जिन्होंने वीडियो में अपने छोटे भाई के होने की पुष्टि की जो मानसिक बीमारी के चलते कई दिनों से लापता था.

कैसे पता लगाई सच्चाई: वायरल वीडियो के कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च करने पर Mahbub Creation 4 नाम के फेसबुक अकाउंट पर 26 अक्टूबर 2024 को शेयर किया गया ओरिजनल वीडियो मिला.

बूम बांग्लादेश ने वीडियो क्रिएटर महबूब सरकार से भी संपर्क किया जिन्होंने सांप्रदायिक दावे को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति मुस्लिम समुदाय से है. महबूब ने बताया, "हम सड़कों पर बेसहारा और मानसिक रूप से बीमार लोगों को उनके परिवार से मिलाने की कोशिश करते हैं."

हमने वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स के बड़े भाई रोबिउल हसन से भी संपर्क किया. हसन ने बताया कि वीडियो में उनका छोटा भाई रजाउल कबीर है. रोबिउल हसन के अनुसार, उनका भाई मानसिक तौर पर बीमार होने के कारण पिछले सात साल से लापता था. फिलहाल ढाका के एक अस्पताल में रजाउल का इलाज जारी है.

पूरा फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें

Tags: