वीडियो

अमित शाह का SC-ST आरक्षण खत्म करने वाला बयान एडिटेड है, देखें VIDEO

By - BOOM FACT Check Team | 14 May 2024 4:28 PM IST

दावा: वीडियो में अमित शाह कह रहे हैं कि भाजपा की सरकार बनी तो SC-ST और OBC आरक्षण खत्म कर देंगे.

फैक्ट: बूम ने पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. मूल वीडियो में अमित शाह तेलंगाना में मुस्लिम आरक्षण खत्म करने की बात कह रहे थे. 

कैसे पता की सच्चाई: हमने पाया कि वायरल वीडियो में V6 न्यूज का वाटरमार्क मेंशन था. यहां से हिंट लेकर हम V6 News Telagu के यूट्यूब चैनल पर पहुंचे, यहां हमें 23 अप्रैल 2023 का अपलोड किया गया अमित शाह के पूरे भाषण का वीडियो मिला. हमने पाया कि पिछले साल तेलंगाना के चेवल्ला में दिए गए इस भाषण में अमित शाह तत्कालीन के चंद्रशेखर राव की सरकार को घेरते हुए मुस्लिम आरक्षण हटाने की बात कर कर रहे थे.

पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें.

Tags: