वीडियो

अमित शाह का चुनावी वादों को बेमतलब बताने वाला बयान अधूरा है, देखें फैक्ट चेक

By - BOOM FACT Check Team | 3 Jun 2024 3:37 PM IST

दावा: एक वीडियो में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कह रहे हैं कि उनके चुनावी वादों का कोई मतलब नहीं है. 

फैक्ट: बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो क्रॉप्ड है, जिसे गलत दावे से शेयर किया जा रहा है. मूल वीडियो में अमित शाह कांग्रेस पर निशाना साध रहे थे.

कैसे पता की सच्चाई: बूम ने फैक्ट चेक के लिए इनविड टूल की मदद से वायरल वीडियो के कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें न्यूज एजेंसी एएनआई के यूट्यूब चैनल पर 15 मई 2024 का अमित शाह के इंटरव्यू का एक वीडियो मिला. पूरे इंटरव्यू को सुनने पर पता चलता है कि अमित शाह कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी के लिए यह बात बोल रहे थे. 

पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.

Tags: