क्लेम: एक वीडियो जिसमें कई सारे हिरन एक घर में घुसते हुए नजर आ रहे हैं, सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर दावा रहे हैं कि यह हैदराबाद के कांचा गाचीबोवली एरिया का है, जहां इसी साल अप्रैल में 400 एकड़ जंगल काट दिया गया था और इसी वजह से जानवर रिहायशी इलाकों में शरण लेने आए.
फैक्ट: यह वीडियो अमेरिका के टेक्सास का 2022 का है.
कैसे पता लगाया सच: हमने दावे की पड़ताल के लिए इस वीडियो के कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज से सर्च किया. हमें The Kiwi नाम के एक फेसबुक पेज पर जून 2023 का एक पोस्ट मिला. इस पोस्ट में वीडियो के साथ कैप्शन में बताया गया कि यह अमेरिका के टेक्सास का है.
इस वीडियो में यह भी बताया गया कि वहां लिन स्मिथ नाम के एक आदमी इन हिरनों को महामारी के समय से ही खाना खिला रहे हैं. इस वीडियो के लिए Deer Whisperer Lynn Smith नाम के यूट्यूब चैनल को क्रेडिट दिया गया था. इस चैनल पर यह वीडियो 28 जून 2022 को अपलोड किया गया था.


