पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आत्मघाती हमले को चौबीस घंटे बीतते बीतते सोशल मीडिया पर फ़ेक न्यूज़ की सुनामी आ चुकी है | इसी सिलसिले में एक और वीडियो जुड़ गया है जिसमें दावा किया गया है की ये पुलवामा अटैक का सीसीटीवी फ़ुटेज है |
लगभग नौ सेकंड लम्बे इस वीडियो में एक सिक्योरिटी चेकपोस्ट पर हुए भीषण बम धमाके को दिखाया गया है | पोस्ट के साथ एक कैप्शन है जिसमे कहा गया है: पुलवामा मे आंतकवादी हमले के CCTV वीडियो… ये वीडियो सामने आया है |
आपको बता दें की इस वीडियो का जम्मू कश्मीर से कोई लेना देना नहीं है | वीडियो दरअसल सीरिया-टर्की बॉर्डर के पास एक सिक्योरिटी चेकपोस्ट का है |
नौ-सेकंड लम्बा यह वीडियो फ़िलहाल फ़ेसबुक और ट्विटर पर ज़ोरों से फ़ैल रहा है | फ़ेसबुक पर इस वीडियो को जावेद खान के प्रोफाइल से लगभग 250 से ज़्यादा शेयर्स मिल चुके हैं |
इस पोस्ट का आर्काइव्ड संस्करण यहां देखें |
इसी तरह इस वीडियो को ट्विटर पर भी कई दफ़े ट्वीट किया गया है |
फैक्ट चेक
बूम ने जब इस वीडियो के स्क्रीनग्रैब्स निकाल कर उनपर रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें असल वीडियो के कई लिंक्स मिलें |
गौरतलब बात ये है की यह वीडियो पुलवामा हमले से दो दिन पहले अपलोड किया गया था |
न्यूज़ वायर एजेंसी रायटर्स के एक आर्टिकल के मुताबिक सीरिया के अल-राइ कसबे में, टर्की बॉर्डर के समीप, फ़रवरी 12, 2019 को एक कार बम धमाका हुआ था | यह धमाका एक सिक्योरिटी चेकपोस्ट के नज़दीक हुआ था |
विस्फ़ोट में चार सिविलियन्स और तीन सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे | आपको बता दें की उत्तरी सीरिया में स्थित अल-राइ इस्लामिक स्टेट से 2016 में छीना गया था |
हमें ट्वीट्स भी मिलें जो ये कन्फर्म करते हैं की ये वीडियो जम्मू और कश्मीर से नहीं है |
टर्की के एक ब्रॉडकास्ट चैनल एंटीवी के वेबसाइट पर ही हमें यही वीडियो देखने को मिला |