HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

डीके शिवकुमार की चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

बूम ने पाया कि आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की मुलाकात का यह वीडियो करीब दो साल पुराना है.

By -  Jagriti Trisha |

2 Dec 2025 4:59 PM IST

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद की पावर शेयरिंग को लेकर चल रही कथित खींचतान के बीच सोशल मीडिया पर आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और कांग्रेस के डीके शिवकुमार की मुलाकात का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो को हालिया बताते हुए दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच अमित शाह ने डीके शिवकुमार को अपने खेमे में लाने के लिए चंद्रबाबू नायडू को भेजा है. गौरतलब है कि चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी, बीजेपी की सहयोगी पार्टी है.

बूम ने पाया कि आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की मुलाकात का यह वीडियो साल 2023 का है. इसका कर्नाटक में जारी मौजूदा खींचतान से कोई संबंध नहीं है.

कर्नाटक में मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच कथित खींचतान की खबर इन दिनों सुर्खियों में हैं. पावर-शेयरिंग फॉर्मूले के ढाई साल पूरे होते ही शिवकुमार समर्थकों ने उनकी दावेदारी दोहराई जबकि सिद्धारमैया खेमे का कहना है कि वह पूरे कार्यकाल तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे. विवाद बढ़ने पर कांग्रेस हाईकमान ने हस्तक्षेप किया, इसी बीच दोनों नेताओं की दूसरी ब्रेकफास्ट मीटिंग हुई. इसके बाद दोनों नेताओं ने कहा कि उनके बीच कोई मतभेद नहीं है और वे हाईकमान के फैसले का पालन करेंगे.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

एक्स और फेसबुक जैसे माध्यमों पर चंद्रबाबू नायडू तथा उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के इस वीडियो को शेयर करते हुए कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि कर्नाटक में चल रही खींचतान के बीच दोनों नेताओं की मुलाकात हुई. एक यूजर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "खेला होबे… अमित शाह ने नायडू साहब की ड्यूटी लगा दी है, अब तो कर्नाटक भी गया." (आर्काइव लिंक)

पड़ताल में क्या मिला:

वायरल वीडियो पुराना है

वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें साल 2023 की कई मीडिया रिपोर्ट मिली, जिनमें वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट मौजूद थे. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी यह मुलाकात 28 दिसंबर 2023 को हुई थी. उस समय नायडू अपने निर्वाचन क्षेत्र कुप्पम जाने के लिए बेंगलुरु हवाई अड्डे के टर्मैक पर उतरे थे वहीं शिवकुमार कांग्रेस के स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए नागपुर जा रहे थे.



 28 दिसंबर 2023 को बेंगलुरु के HAL एयरपोर्ट पर हुई थी मुलाकात

साक्षी.कॉम, मैंगो न्यूज, एएनआई और ईटीवी आंध्रप्रदेश की रिपोर्ट में भी उनकी तस्वीरें देखी जा सकती हैं, जिनके साथ बताया गया कि कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने 28 दिसंबर 2023 को बेंगलुरु के HAL एयरपोर्ट पर आंध्रप्रदेश के सीएम और TDP चीफ एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की.

दरअसल नायडू उस वक्त पवन कल्याण की पार्टी जन सेना के साथ गठबंधन में थे जबकि जन सेना बीजेपी की सहयोगी पार्टी थी. ऐसे में नायडू और शिवकुमार के बीच एयरपोर्ट पर हुई इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह की कयासबाजी शुरू हो गई थी. 



Tags:

Related Stories