भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह कह रहे हैं कि 75 साल बाद कोई आएगा और आपके देश को धर्म के नाम पर बर्बाद कर देगा. यूजर इसे जवाहर लाल नेहरू की 75 साल पुरानी वास्तविक वीडियो मानते हुए यह वीडियो शेयर कर रहे हैं.
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो एआई जनरेटेड है. एआई डिटेक्टर टूल DeepFake-O-Meter और डीपफेक वॉइस डिटेक्टर Hiya ने इस वीडियो के एआई से बने होने की पुष्टि की है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'क्या जवाहरलाल नेहरू जी ने सही कहा था. 75 साल के बाद कोई आएगा और आपके देश को बर्बाद करके जाएगा धर्म के नाम पर.' इंस्टाग्राम (आर्काइव लिंक) पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला:
वायरल वीडियो एआई जनरेटेड
बूम ने दावे की पड़ताल करने पर पाया कि वायरल वीडियो में कई विसंगतियां हैं. इसमें जवाहर लाल नेहरू के भाषण देते वक्त चेहरे के हाव-भाव बनावटी मालूम होते हैं. हमने एआई डिटेक्टर टूल DeepFake-O-Meter और Hiya डीपफेक वॉइस डिटेक्टर पर इस वीडियो को चेक किया.
Hiya डीपफेक वॉइस डिटेक्टर ने इस वीडियो की आवाज को 1/100 के ऑथेंटिसिटी स्कोर दिया, जिसका मतलब है कि इसके एआई जनरेटेड होने की संभावना अत्यधिक लगभग 99 प्रतिशत तक है.
वहीं DeepFake-O-Meter के AVSRDD (2025) मॉडल ने इस वीडियो के एआई से बने होने की 100% संभावना व्यक्त की.


