HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

तेजस्वी यादव के घोड़े से गिरने वाले वीडियो में AI से छेड़छाड़ की गई है

बिहार के मोकामा में तेजस्वी यादव की घुड़सवारी के असली वीडियो और एआई टूल पर जांच के जरिए यह पता चला कि वायरल क्लिप ए़डिटेड है.

By -  Shivam Bhardwaj |

22 Sept 2025 4:59 PM IST

सोशल मीडिया पर बिहार अधिकार यात्रा के दौरान घोड़े द्वारा तेजस्वी यादव को पटकने के दावे से वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में तेजस्वी यादव को बस से उतरकर घोड़े पर बैठते दिखाई दे रहे हैं और थोड़ी देर बाद वह उससे गिर जाते हैं. 

बूम ने जांच में पाया कि बिहार अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव के घोड़े की सवारी वाले वीडियो के साथ छेड़छाड़ करते हुए इसमें एआई जनरेटेड वीडियो को अलग से जोड़ा गया है.

बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल प्रचार अभियान में लगे हुए हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा बिहार अधिकार यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. 

क्या है वायरल दावा : 

फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'लालू यादव के द्वारा चारा खाने पे नाराज घोड़ा, लालू के बेटा को उठाके पटक दिया'. आर्काइव लिंक

इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक

पड़ताल में क्या मिला : 

वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें मीडिया आउटलेट Aryan TV National के एक्स हैंडल पर 18 सितंबर 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. वीडियो में देखा जा सकता है कि तेजस्वी यादव बस से उतरने के बाद घोड़े पर चढ़ते हैं, घोड़ा घूमने के बाद चलने लगता है. 

विस्तार न्यूज द्वारा शेयर किए गए वीडियो को भी देखा जा सकता है. इसमें भी घोड़े के उचकने और तेजस्वी यादव के गिरने का कोई विजुअल नहीं है. 

वायरल वीडियो में 10वें सेकंड पर Transition Effect को देखा जा सकता है, जिससे वीडियो को एडिट किए जाने की संभावना प्रतीत हो रही है.

वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि तेजस्वी यादव सफेद मोजे के ऊपर स्लीपर पहने दिखाई दे रहे हैं वहीं जब वह घोड़े पर से नीचे गिरते हैं तो उनके पैर में काले जूते दिखाई देते हैं. वीडियो में गिरे दिख रहे शख्स का चेहरा भी तेजस्वी के चेहरे से मैच नहीं कर रहा है. 




एआई डिटेक्टर टूल्स ने की पुष्टि 

हमने वायरल वीडियो में घोड़े पर सवार शख्स के गिरने वाले विजुअल के स्क्रीनशॉट को एआई डिटेक्टर टूल WasItAi पर चेक किया, इसने वीडियो के एआई जनरेटेड होने की पुष्टि की है. 




Tags:

Related Stories