पवन दुरानी नामक शख्स के ट्विटर हैंडल से नवंबर 29, 2018, को किया एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है | ट्वीट में एक तस्वीर के साथ यह सन्देश भी है:
जब किसी दूरस्थ गाँव में पहली बार सड़क बनती है तो कुछ ऐसा होता है | धन्यवाद पी.एम@narendramodi परवाह करने के लिए |" साथ में शेयर की गयी तस्वीर नीचे है |
हालांकि दुरानी ने इस ट्वीट को अब हटा लिया है मगर फ़ेसबुक पर इस पोस्ट को कई पेजों से अब भी धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है | दुरानी के ट्वीट का आर्काइव्ड संस्करण आप
यहां देख सकते हैं |
आपको बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दुरानी को ट्विटर पर फॉलो करते हैं |
मिसइन्फोर्मशन का नमूना यह ख़बर और तस्वीर, दोनों ही इंडोनेशिया से हैं | इस घटना के बारे में विस्तार से
द क्यूबेक टाइम्स में पंद्रह (15) अक्टूबर को प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया है | तस्वीर इंडोनेशिया के सेंट्रल लाम्पुंग रीजेंसी के एक गाँव में ली गयी है जहां पर लोगों ने पहली बार अलकतरे से बनी सड़क देखी है | ये तस्वीर अगस्त 2018 में सोशल मीडिया पर तब वायरल हुई थी जब इसे ट्विटर हैंडल @
gothed से शेयर किया गया था |
फ़ेसबुक पर यह पोस्ट इन पेजों से प्रमुखता से शेयर किया जा रहा है -
We Support SanghParivar,
My Prime Minister - Modi, और
Post Card Fans |
Full View