पुलवामा आतंकी हमले के बाद वायरल हो रहे पुराने वीडिओज़ के लिस्ट में एक नया वीडियो जुड़ चूका है - सुप्रीम कोर्ट के वकील और एक्टिविस्ट प्रशांत भूषण पर हुए हमले का आठ साल पुराना वीडियो |
फ़ेसबुक के कई पेजेज़ से ये पोस्ट फ़रवरी 15 और 16 के बीच काफ़ी शेयर किया गया है | ज्ञात रहे की फ़रवरी 14 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ़ के कॉन्वॉय पर हुए आत्मघाती हमले के बाद से सोशल मीडिया पर फ़ेक न्यूज़ की बाढ़ सी आयी हुई है | फ़रवरी 16 को यह वीडियो रायसाब ऋषि राय ऋतिक के पेज पर पोस्ट किया गया जहां इसे लगभग तीन हज़ार शेयर्स मिलें |
फैक्ट चेक
आपको बता दें की असल घटना वर्ष 2011 की है | इंटरनेट पर 'अटैक ऑन प्रशांत भूषण' कीवर्ड्स से सर्च करने पर इसी वीडियो को शेयर करते कई लिंक्स मिल जाते हैं |
असल घटना अक्टूबर 12, 2011, की है जब तीन लोगों ने भूषण के चैम्बर में घुस कर उन पर हमला कर दिया था | हालांकि उनमें से दो शख़्स भागने में सफ़ल हुए थे, पर एक व्यक्ति पकड़ा गया था | असल वीडियो आप नीचे देख सकते हैं |
पकड़े गए व्यक्ति ने जिस दूसरे शख़्स का नाम बताया था वो फ़िलहाल भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली यूनिट का स्पोक्सपर्सन तजिंदर बग्गा है |
आपको बता दें की हमलावर ने भूषण पर हमला करने का कारण बताया था उनके कश्मीर मुद्दे पर दिए गए एक बयान को | न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार भूषण ने कश्मीर से सुरक्षा बालों को हटाने की और वहाँ चुनाव करवाने के मांग की पैरवी की थी |
हमलावरों ने बाद में बताया की वो श्री राम सेना और भगत सिंह क्रांति सेना के सदस्य हैं |
आपको बता दें की आठ साल पुराने इस वीडियो का पुलवामा आतंकी हमले से कोई कनेक्शन नहीं है | ये, और ऐसे कई वीडियो जिन्हे पुलवामा घटना के बाद वायरल किया गया है, सिर्फ़ और सिर्फ़ माहौल को तनावपूर्ण बनाने की एक कोशिश है |