नाचते हुए सुरक्षाकर्मियों के एक समूह का एक साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये सैनिक मंगलवार को बालाकोट में हवाई हमले के बाद जश्न मना रहे थे।
वीडियो के कैप्शन में लिखा है- "भारतीय सेना की खुशी सुबह 4:30 बजे ।"
न्यूज़ रिपोर्टों के अनुसार मंगलवार को 21 मिनट से लंबा हवाई हमला सुबह 3.30 बजे शुरू हुआ था।
30 सेकेंड लंबे इस वीडियो की शुरुआत में तीन सैनिकों को दलेर मेहंदी के लोकप्रिय गीत, बोलो ता रा रा रा गाने पर नाचते हुए दिखाया गया है। जल्द ही कई और सैन्यकर्मी इसमें शामिल हो जाते हैं।
( नाचते हुए सैनिकों का वायरल वीडियो )
( ट्वीटर पर वायरल वीडियो )
इस पोस्ट के आर्काइवड वर्शन को यहाँ देखा जा सकता है। यह पोस्ट कई फ़ेसबुक पेज़ और ट्विटर हैंडल से वायरल किया गया है।
( कई फ़ेसबुक पेज से वायरल पोस्ट )
( ट्विटर हैंडल से वायरल पोस्ट )
कुछ फ़ेसबुक पेज एक वीडियो को भी कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं, जिसमें लिखा है - पाकिस्तान में एअर स्ट्राइक करके भारत लौटकर खुशी का इज़हार करते भारतीय सेना के जवान।
इस पोस्ट के आर्काइवड वर्शन को यहाँ देखा जा सकता है
फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल पोस्ट
फैक्टचेक
भारतीय सैनिकों के नाचने का वीडियो हमें गूगल रिवर्स सर्च के ज़रिये मिला था जो 20 मार्च 2018 को यूट्यूब और दूसरी वेबसाइट पर अपलोड किया गया था।
यूट्यूब पर शेयर किया गया मूल वीडियो लगभग तीन मिनट लंबा है
यही वीडियो अन्य बेवसाइट पर यहां देखा जा सकता है।
जबकि वायरल हुआ वीडियो फ़ेक नहीं है, इसका बालाकोट में भारतीय वायु सेना के कर्मियों द्वारा किए गए हमले से कोई संबंध नहीं है।