दावा: "भारत का पंतप्रधान पद का जन्मजात उमीदवार राहुल गांधी कल दुबई में पाकिस्तानी दूतावास का मुख्य अथिति के तौर पर आवभगत स्वीकारते हुए . दाईं ओर से तीसरा आदमी पाकिस्तान इंटेलिजेंस कुख्यात ISI का एक अफसर शुजा पाशा भी दिख रहा है जो चीन पाकिस्तान आर्म फोर्सेस का समन्वयक भी है। राहुल गांधी या कांग्रेस क्या इसका जबाब देगी? क्या अब आम भारतीय को दुबई में हुई रैली की असलियत पता चल रही है? क्या ऐसा व्यक्ति कभी देश का सगा हो सकता है?"
रेटिंग: झूठ
सच्चाई: राहुल गाँधी की तस्वीरें गलत सन्दर्भ में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीर के साथ दावा किया गया है कि आई.एस.आई (इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस ओफ पाकिस्तान) के पूर्व डायरेक्टर जनरल अहमद शूजा पाशा भी मौजूद है और राहुल गाँधी के साथ नाश्ता कर रहे हैं। सच यह है की इस तस्वीर में पाशा मौजूद नहीं है।
तस्वीर में दिख रहे लोगों के नाम (लेफ्ट से राइट) इस प्रकार हैं : आरती कृष्णा, सेक्रेटरी, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस , मधु यसखि गौड़ , मिलिंद देवड़ा, आज़ाद मूपन , नवदीप सिंह सूरी ,युसूफ अली एम् ए ,राहुल गाँधी, सनी वर्के ।
फ़ेसबुक और ट्विटर पर इस तस्वीर को बहुत सी जगह शेयर किया गया है।
फ़ेसबुक पर 'संतोष देशपांडे' नामक अकाउंट पर इस पोस्ट को 100 से ज़्यादा शेयर्स मिले हैं।
भारत का पंतप्रधान पद का जन्मजात उमीदवार राहुल गांधी कल दुबई में पाकिस्तानी दूतावास का मुख्य अथिति के तौर पर आवभगत स्वीकारते हुवे जिसमे दाई और से 3 आदमी पाकिस्तान इंटेलिजेंस कुख्यात ISI का एक अफसर शुजा पाशा दिख रहा हैजो चीन पाकिस्तान आर्म फोर्सेस का समन्वयक है @INCIndia जवाब दे pic.twitter.com/51RobkFfLv
— Swati Singh (@swatimehak) January 13, 2019
भारत का पंतप्रधान पद का जन्मजात उमीदवार राहुल गांधी कल दुबई में पाकिस्तानी दूतावास का मुख्य अथिति के तौर पर आवभगत स्वीकारते हुवे . जिसमे दाई और से तीसरा आदमी पाकिस्तान इंटेलिजेंस कुख्यात ISI का एक अफसर शुजा पाशा भी दिख रहा है। @RahulGandhi को इसका जबाब देना होंगा , 👇👇👇👇 pic.twitter.com/XKlhWiBYAw
— #Narcissus (@Blues_Narcissus) January 15, 2019
कांग्रेस के ट्विटर हैंडल ने असली तस्वीरो को शेयर किया है जिसे यहां देखा जा सकता है।
A big start to the day, Congress President @RahulGandhi and @sampitroda meet with business leaders at a breakfast hosted by Mr. Sunny Varkey. @INCOverseas #RahulGandhiInUAE pic.twitter.com/P2wknGvcnx
— Congress (@INCIndia) January 11, 2019
फैक्टचेक
बूम ने गांधी की दुबई यात्रा के बारे में न्यूज़ रिपोर्टों से पता लगाया कि यह फोटो एक व्यवसायी के निवास पर आयोजित नाश्ते के दौरान क्लिक की गई थी।
'ब्रेकफ़ास्ट मील' की मेज़बानी GEMS शिक्षा के संस्थापक और वर्के फाउंडेशन के मालिक सनी वर्के के निवास पर की गई थी ।
इस बैठक में दुबई के व्यापारी और लुलु समूह के संस्थापक यूसुफ़ अली एम.ए. के साथ-साथ कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा और मिलिंद देवड़ा मौजूद थे ।
डॉ. आज़ाद मूपन एस्टर डी.एम् हैल्थकेर के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.
मधु यसखि गौड़ , तेलंगाना के कांग्रेस नेता।
कौन है शुजा पाशा ?
लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शुजा पाशा पाकिस्तान सेना के थ्री स्टार रैंक आर्मी जनरल थे। वह अक्टूबर 2008 से मार्च 2012 तक पाकिस्तान की प्रमुख ख़ुफ़िया सेवा, इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के पूर्व डायरेक्टर जनरल थे । पाशा को 2011 में लेफ्टिनेंट जनरल ज़हीरुल इस्लाम द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था।
ज़्यादा जानकारी के लिए आप यहां देख सकते हैं।