दावा: अक्षय कुमार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए
रेटिंग: झूठ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की एक मंच पर एक साथ में ली गयी तस्वीर इस दावे के साथ वायरल की जा रही है की अक्षय भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं | तस्वीर के साथ ये सन्देश है: "सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी थाम लिया BJP का हाथ |"
Full View तस्वीर क्या कहती है ? वायरल हो रहे तस्वीर में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ हाथ में एक कागज़ थामकर माइक में कुछ कहते नज़र आ रहे हैं | उनके साथ खड़े अक्षय कुमार भी हाथ में एक कागज़ थामे हुए उसे गौर से पढ़ते नज़र आते हैं | पहली नज़र में देखने पर मालूम होता है मानो अक्षय कोई शपथ ले रहे हो और इसी वजह से किसी को भी यह धोखा हो सकता है की अक्षय पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं | तस्वीर को पंकज सिंह नाम के पेज से अक्टूबर 19 को वायरल किया गया है और इसे 132 से ज़्यादा बार शेयर किया जा चूका है | 100 करोड़ राष्ट्रवादी हिन्दुओं का ग्रुप, कट्टर मोदी समर्थक तथा अन्य कई फेसबुक पेज पर भी तस्वीर शेयर की गई है |
जानिये सच यह तस्वीर दरअसल अगस्त 2017 की है जब अक्षय कुमार अपनी फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा की सह-अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के साथ अगस्त 4 को इस फिल्म के प्रमोशन के लिए लखनऊ आये थे | अक्षय ने इस मौके पर लखनऊ में आयोजित स्वच्छत्ता अभियान में हिस्सा भी लिया था | इसी मौके पर स्वच्छ भारत के पृष्टभूमि पर बनी इस फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स-फ्री कर दिया गया था और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अक्षय को राज्य के स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त करने की घोषणा की थी | यह तस्वीर उसी कार्यक्रम में ली गयी थी | आपको बताते चले की अभिनेता अक्षय कुमार पहले भी भाजपा के समर्थन में काफी मुखर रहे हैं | ज्ञात रहे की द न्यू इंडियन एक्सप्रेस में सितम्बर 16 , 2018 , को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार भाजपा खेल, सिनेमा, आर्ट्स और साहित्य के जगत से जुड़े करीब 70 प्रसिद्ध व्यक्तियों को 2019 के लोक सभा चुनावों में टिकट देगी | अक्षय का नाम भी इन 70 लोगों में मौजूद है | यहां तक की पार्टी के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता ने एक्सप्रेस से कहा: "हम अक्षय कुमार को दिल्ली लोक सभा सीट से लड़ने की संभावनाएं देख रहे हैं |" पूरी रिपोर्ट
यहाँ पढ़ें | बताते चले की अक्षय ने अपनी तरफ से अभी तक किसी भी राजनितिक पार्टी में शामिल होने की कोई घोषणा नहीं की है |