वर्ष 2014 में मॉडल तनीषा सिंह द्वारा कांग्रेस, और खासकर राहुल गांधी, के सपोर्ट में किये गए एक फ़ोटोशूट को इस सन्देश के साथ वायरल किया जा रहा है: "कोंग्रेसी अब ईस तरह प्रचार करने लगे हैं |" पोस्ट
यहां देखें |
हालांकि यह पोस्ट अभी हाल ही में फिर से वायरल हो रहा है मगर पहले भी इसे अलग-अलग पेजों से शेयर किया गया है |
Full View आपको बताते चले की तनीषा ने ये अर्धनग्न फोटोशूट राहुल गाँधी के सपोर्ट में फ़रवरी 14,2014, यानि की वैलेंटाइन्स डे के दिन किया था | हालाँकि फेसबुक पेज "
आई सपोर्ट आर.एस.एस. में अपने सौ मित्रों को जोड़े" ने इस पोस्ट को कुछ इस कदर शेयर किया है जिससे ऐसा लगता है जैसे ये फ़ोटोशूट हाल ही में हुआ हो | ये रिपोर्ट लिखे जाने तक पोस्ट को कुल 52 बार शेयर किये जा चूका था और इसे 300 से ज़्यादा रिएक्शंस मिले चुके थे | तनीषा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से उस वक्त यही फ़ोटो ट्वीट भी किया था |
मोदी के लिए भी हुआ था फ़ोटोशूट गौरतलब बात ये है की वर्ष 2014 में तनीषा के फ़ोटोशूट से महज़ कुछ रोज़ पहले ही मॉडल से अभिनेत्री बनी मेघना पटेल ने
'वोट फॉर मोदी' नाम से एक ऐसा ही फ़ोटोशूट किया था | पटेल ने फ़ोटोशूट के लिए अपने शरीर के कुछ हिस्सों को कमल के फूलों से ढँक कर नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर के साथ पोज़ किया था | दोनों मॉडल्स अपने फ़ोटोशूट के लिए कुछ दिनों तक ना सिर्फ देशी बल्कि विदेशी मीडिया में भी काफ़ी चर्चा में रही थी | मेघना पटेल के फ़ोटोशूट पर आप द गार्डियन की रिपोर्ट
यहां पढ़ सकते हैं |
Full View कुछ फेसबुक यूज़र्स ने दोनों मॉडल्स की तस्वीरों को एक ही फ्रेम में शेयर कर के इस मॉडल्स को सुर्ख़ियों का भूखा बताया |
Full View हालाँकि राहुल गाँधी या कांग्रेस ने तनीषा के फ़ोटोशूट के सम्बन्धः में कोई बयान नहीं दिया था, भारतीय जनता पार्टी के नेता माधव भंडारी ने तब मेल ऑनलाइन इंडिया को दिए बयान में पार्टी को पटेल के फ़ोटोशूट से अलग कर लिया था | रिपोर्ट
यहां पढ़ें | ज्ञात रहे की ये 2014 के आम चुनावों से कुछ महीने पहले की बात है जब सारी राजनितिक पार्टियां अपना ज़ोर आज़माने की तैयारिओं में लगी थी |