दावा: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का संसदीय क्षेत्र विदिशा (मध्य प्रदेश) खस्ताहाल स्थिति में है
रेटिंग: भ्रामक (misleading) आई सपोर्ट रविश कुमार नाम के फेसबुक पेज पर अक्टूबर ११ को शेयर किया एक पोस्ट ज़ोरों से वायरल हो रहा है | पोस्ट के ज़रिये एक बस्ती की तस्वीर शेयर की गयी है जिसके निचे लिखा है: "अगर आपने नरेंद्र मोदी के वाराणसी को स्मार्ट सिटी बनते देख लिया है तो ये देखें सुषमा स्वराज का विदिशा में स्मार्ट सिटी |" फिलहाल इस पोस्ट को 2,167 बार शेयर किया जा चूका है और तक़रीबन 2,100 से ज़्यादा रिएक्शंस भी मिल चुके हैं | ज्ञात रहे की 2014 के आम चुनावों में सुषमा स्वराज दूसरी बार विदिशा से सांसद चुनी गयीं थी |
तस्वीर के पीछे का सच पोस्ट में धड़ल्ले से शेयर की जा रही ये तस्वीर दरअसल शादीपुर डिपो, पुरानी दिल्ली, के पास के एक बस्ती की है | ये तस्वीर वास्तव में प्रख्यात फ़ोटोग्राफर नाज़िमा कोवल और उनके पति अर्ल द्वारा वर्ष १९८०-८९ के बीच खींची गयी थी |
Full View असली तस्वीर ये है फिलहाल ये तस्वीर अमेरिकन स्टॉक फ़ोटो एजेंसी गेट्टी इमेजेज के वेबसाइट पर
यहां देखी जा सकती है |