पोस्ट कार्ड फैंस नाम से चलाये जा रहे फ़ेसबुक पेज ने राहुल गांधी की एक वीडियो क्लिप शेयर की है जिसमे कांग्रेस अध्यक्ष को यह कहते सुना जा सकता है: "
जब कांग्रेस की सरकार यहां होगी तो आप ख़ुशी से हस्पताल में जाओगे |" पोस्ट के साथ ये सन्देश भी शेयर किया गया है: "पप्पू वृतांत में एक और कड़ी | कोई ख़ुशी से हॉस्पिटल जाता है क्या ?
Full View वीडियो दरअसल राहुल गाँधी द्वारा अक्टूबर 22 को छत्तीसगढ़ में आयोजित किसान हुंकार रैली में दिए गए भाषण का एक हिस्सा है | अगर पूरे भाषण को सुने बगैर सिर्फ क्लिप किये गए हिस्से को सुना जाए तो यह बेहद अर्थहीन या फिर जनता का मखौल उड़ाता हुआ मालूम होता है | बूम ने यूट्यूब पर कांग्रेस अध्यक्ष केअक्टूबर २२ के भाषण को सुना जिसमे इस क्लिप के पीछे के प्रसंग का पता चलता है | यहां बूम ने भाषण के उस हिस्से को ट्रान्स्क्राइब किया है जिसमे राहुल गाँधी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं में लाये जाने वाले बदलाव की बात कर रहे हैं | "
बच्चा बीमार होता है, घर में कोई बीमार होता है, खेत में से आपकी आमदनी नहीं निकलती... आज के छत्तीसगढ़ में आप अपने परिवार के व्यक्ति को हस्पताल ले जाते हो, और आपको बताया जाता है पहले आप दस लाख रुपये दो तब आपका इलाज होगा...कहाँ से लाएगा किसान ये पैसा | तो छत्तीसगढ़ की सरकार सरकारी हस्पतालों में, सरकारी कॉलेजेस और युनिवर्सिटी में छत्तीसगढ़ का पैसा आपके लिए डालेगा...डालेगी | और जब कांग्रेस की सरकार यहां होगी तो आप ख़ुशी से हस्पताल में जाओगे...कम से कम पैसा देकर आप इलाज कराओगे |" कांग्रेस अध्यक्ष ने अक्टूबर 22 को रायपुर में साइंस कॉलेज में रैली को सम्बोद्धित करते हुए किसानो की कर्ज़े-माफ़ी से लेकर राफ़ेल डील तक के बारे में चर्चा की थी | भाषण का पूरा वीडियो नीचे देखें | ट्रान्स्क्राइब्ड हिस्से के लिए 27 .08 से आगे देखे |
Full View