सोनिया गाँधी की दशहरे के उपलक्ष्य पर राम बने कलाकार को तिलक लगाते हुई एक तस्वीर इन दिनों फ़ेसबुक पर इस सन्देश के साथ वायरल हो रही है: "यही तो हैं अच्छे दिन | भगवान राम को काल्पनिक मानने वालें आज उनकी पूजा कर रहे हैं |"
Full View इस पोस्ट को प्रमुख रूप से 'आई सपोर्ट नरेंद्र मोदी' नाम के पेज से शेयर किया गया है | इसके अलावा इसे Mission Modi 2019 में अपने 100 मित्रों को जोड़ें नमक फ़ेसबुक और काफी इंडिविजुअल प्रोफाइल्स से भी शेयर किया गया है | लिखे जाने तक ये पोस्ट कुछ 3,161 बार शेयर किया जा चूका था | आपको बताते चले की सोनिया गाँधी के दशहरे के दौरान राम बने कलाकार की आरती या फिर हनुमान बने कलाकार को तिलक लगाती हुई तस्वीरों को ढूंढ निकालना कोई राकेट साइंस नहीं है | गूगल या अन्य किसी भी सर्च इंजन पर ये तस्वीरें आसानी से मिल जाएंगी | बूम ने गूगल और Getty Images की मदद से वर्ष 2006 से लेकर 2013 तक की दशहरे की तस्वीरों का इक कोलाज बनाया | गौरतलब है की इन सभी तस्वीरों में सोनिया गांधी कलाकारों की आरती उतारती या उन्हें तिलक लगाते नज़र आती हैं |
ये तस्वीरें, जो मुख्यतः Getty Images से ली गयी हैं, इन्हे अलग-अलग आप यहाँ देख सकते हैं:
02 October 2006; September 28, 2009;
October 17, 2010; October 6, 2011; October 24, 2012;,
October 13, 2013 | और 2008 की तस्वीर देखने के लिए
यहां क्लिक करें |
किस पर निशाना साध रहा है पोस्ट ? वायरल होते इस पोस्ट के साथ का संदेश कटाक्षपूर्ण मालूम होता है | पोस्ट का एक तस्वीर के ज़रिये ये कहना की भगवान राम को काल्पनिक मानने वाले आज उनकी पूजा कर रहे हैं इसलिए भ्रामक है क्यूंकि इस पूजा में सोनिया गाँधी तब भी सम्मिलित होती थीं जब भारतीय जनता पार्टी सत्ता में नहीं थी | ज्ञात रहे की 'आई सपोर्ट नरेंद्र मोदी' पेज से ऐसे कई कांग्रेस विरोधी पोस्ट्स अक्सर वायरल किये जाते हैं |