Claim
"पहचानिये इस तपस्वी को जो आगे चलकर प्रधानमंत्री बना। एक दुर्लभ और अद्भुत विडीयो...आप भी आश्चर्यचकित रह जाएंगे..!"
Fact
बूम ने पाया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है. हमने वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान दिवंगत योग गुरु बेलूर कृष्णमचार सुंदरराजा (बीकेएस) अयंगर के रूप में की. हमें द अटलांटिक की एक रिपोर्ट मिली जिसमें 1938 के अपने शिक्षक टी कृष्णमाचार्य के साथ अयंगर की क्लिप का उल्लेख है. बूम ने इसके बाद अयंगर की पोती अभिजाता अयंगर से संपर्क किया. उन्होंने पुष्टि की कि वायरल क्लिप में मौजूद व्यक्ति बी.के.एस अयंगर ही हैं, "यह वीडियो बी.के.एस अयंगर का है, जिसे 1938 में पुणे के प्रभात स्टूडियो (फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया- (FTII) में बेलगाम के एक सर्जन डॉ. वीके गोखले ने शूट किया था." बूम द्वारा प्रकाशित पूरा लेख नीचे पढ़ें.