
Claim
सोशल मीडिया पर असदुद्दीन ओवैसी के सांप्रदायिक भाषण के दावे से एक वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि असदुद्दीन ओवैसी पूछ रहे हैं कि मोदी और योगी के जाने के बाद तुम्हें कौन बचाएगा ?
एक फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'जब मोदी हिमालय चला जाएगा, जब योगी अपने मठ में चला जाएगा, तब तुम्हें कौन बचाएगा'? आर्काइव लिंक
Fact
वायरल दावे की जांच के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें वायरल वीडियो के विजुअल वाली टाइम्स नाउ की 24 दिसंबर 2021 की वीडियो रिपोर्ट मिली. यह वीडियो उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान कानपुर में 12 दिसंबर 2021 को आयोजित असदुद्दीन ओवैसी की रैली का है.
सर्च के दौरान हमें एआईएमआईएम के आधिकारिक फेसबुक पेज से रैली के लाइव प्रसारण का वीडियो मिला. वीडियो में 39वें मिनट पर ओवैसी कानपुर देहात में 80 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को प्रताड़ित किए जाने का मामला उठाते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे थे. वे एक एसआई पर बुजुर्ग की दाढ़ी नोचने का आरोप लगा रहे थे. इस दौरान उन्होंने भाषण देते हुए पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए और जमकर निशाना साधा.
यह वीडियो अप्रैल 2024 में भी वायरल था, तब भी बूम ने इसका फैक्ट चेक किया था. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.