फास्ट चेक

पीएम मोदी को अभद्र इशारा करती स्वास्थ्यकर्मी की तस्वीर एडिटेड है

बूम ने जांच में पाया कि महिला द्वारा पीएम मोदी को अभद्र इशारा करने के दावे से वायरल तस्वीर एडिटेड है.

By -  Shivam Bhardwaj |

16 May 2025 2:05 PM IST

The picture of the health worker making obscene gestures to PM Modi is edited

Claim

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर वायरल है. यह तस्वीर एक महिला द्वारा पीएम मोदी को अभद्र इशारा किए जाने के दावे से वायरल है. आर्काइव लिंक

Fact

वायरल तस्वीर की जांच के लिए हमने तस्वीर को रिवर्स मेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें वायरल तस्वीर वाली इंडिया टुडे की न्यूज रिपोर्ट मिली. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार 21 अक्टूबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 वैक्सीन का 100 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार करने पर दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों एवं चिकित्सकों से मुलाकात की थी. 

वायरल तस्वीर पीएम मोदी के इसी दौरे की है. बूम ने पाया कि पीएम मोदी के दौरे की असली तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है. वायरल तस्वीर एडिटेड है. असली तस्वीर में स्वास्थ्यकर्मी महिला हाथ दिखाते हुए पीएम मोदी का अभिवादन कर रही है. इस दौरान पीएम मोदी ने Thumbs up दिखाकर स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला बढ़ाया था. 

यह तस्वीर ऐसे ही दावों के साथ अक्टूबर 2021 में भी वायरल थी. तब भी बूम ने इसका फैक्ट चेक किया था. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें. 




Tags:

Related Stories