Claim
"एक ही परिवार में दो भाई और एक बहन IPS, जय हिंद, बधाई हो"
Fact
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर में किये जा रहे दावे में कोई हक़ीक़त नहीं है. बूम पहले भी इस वायरल दावे को ख़ारिज कर चुका है. तब, हमने अपनी जांच में पाया था कि तस्वीर में दिखने वाले अफ़सर क्रमशः श्रुत कीर्ति सोमवंशी, पूजा वशिष्ठ और तुषार गुप्ता हैं. हमने सोमवंशी से संपर्क किया, उन्होंने स्पष्ट किया कि वे तीनों भाई-बहन नहीं है और उनका आपस में कोई रिश्ता नहीं है.


