Claim
सोशल मीडिया पर भारतीय तिरंगे के अपमान का एक वीडियो केरल का बताकर वायरल है. इस वीडियो में सड़क पर बने तिरंगे से कुछ वाहनों को गुजरते देखा जा सकता है. फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'केरल के इस वीडियो को देखें और दुनिया भर में अभी फॉरवर्ड करें 6 महीने बाद फॉरवर्ड करने का कोई लाभ नहीं है. आलस छोड़िए.. ये दिन बहुत जल्द आने वाला है सबके सामने.. नहीं सुधरे तो. Only Vote For BJP.'
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. यह केरल का नहीं बल्कि पाकिस्तान के कराची शहर का वीडियो है. दरअसल यह वीडियो इससे पहले 2022 में भी इसी दावे से वायरल था और बूम ने तब भी इसका फैक्ट चेक किया था. उस दौरान हमें इसके कीफ्रेम की मदद से एक यूट्यूब वीडियो मिला था. 2 जून 2022 को अपलोड किए गए इस वीडियो में इसे पाकिस्तान का बताया गया था. हमने पाया कि वायरल वीडियो में पाकिस्तानी झंडे मौजूद हैं, इसके अलावा हमने पाया कि वीडियो कुछ दुकानों के नाम भी स्पष्ट दिख रहे हैं. इस क्रम में हमने इसमें दिख रहे 'सनम बुटिक' की गूगल मैप पर तलाश की. गूगल मैप पर मिली लोकेशन का स्ट्रीट व्यू देखने पर स्पष्ट होता है कि यह कराची शहर है. हमने 2022 में वायरल वीडियो और स्ट्रीट व्यू से मिले विजुअल्स की तुलना की थी तो पाया था कि दोनों सामान थे. हालांकि मूल वीडियो कब शूट किया गया है बूम इसकी पुष्टि नहीं कर पाया. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ी जा सकती है.