फास्ट चेक

राहुल गांधी ने नहीं की हिंदुओं के खिलाफ कार्रवाई करने की बात

बूम ने अपनी जांच में पाया कि ठाणे में राहुल गांधी 15 मार्च 2024 को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इलेक्टोरल बॉन्ड के मामले पर कार्रवाई करने की बात कर रहे थे.

By -  Shivam Bhardwaj |

9 April 2025 3:24 PM IST

Fact Check : Rahul Gandhi warned hindus

Claim

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल है, वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि उन्होंने हिंदुओं के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. वायरल वीडियो में राहुल गांधी को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए देखा जा सकता है. 

एक फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'जब बीजेपी की सरकार हटेगी फिर हिंदुओं के खिलाफ, ऐसी कार्रवाई होगी जिसके बारे में हिंदुओं ने सोचा भी नहीं होगा' देखिए, इस आदमी का देशवासियों के खिलाफ खुली धमकी, क्या इस पर चुनाव आयोग कोई कार्रवाई करेगा...?' आर्काइव लिंक

Fact

वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने संबंधित की-वर्ड से गूगल सर्च किया. सर्च के दौरान हमें एएनआई भारत के यू-ट्यूब चैनल पर 15 मार्च 2024 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. इसमें बताया गया कि ठाणे में राहुल गांधी ने इस प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया था. 

संबंधित की-वर्ड से यूट्यूब पर सर्च करने पर हमें इस प्रेस कांफ्रेंस का पूरा वीडियो मिला. वीडियो में 17 : 32 मिनट की अवधि पर एक पत्रकार के सवाल के जवाब में वह चुनाव आयोग, सीबीआई, ईडी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं. इस दौरान वह सरकार बदलने पर इलेक्टोराल बॉन्ड के मुद्दे पर कार्रवाई की बात कर रहे हैं न कि हिंदुओं के खिलाफ. वीडियो में वह कह रहे हैं- "देश की संस्थाएं आरएसएस और बीजेपी के हथियार बन चुके हैं...किसी न किसी दिन बीजेपी की सरकार बदलेगी और कार्रवाई होगी, ऐसी कार्रवाई होगी कि मैं गारंटी कर रहा हूं, यह फिर से कभी नहीं होगा."

यह वीडियो सितंबर 2024 में भी इसे दावे के साथ वायरल था, तब भी बूम ने इसका फैक्ट चेक किया था. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें-





Tags:

Related Stories