फास्ट चेक

राहुल गांधी का 'भारत माता' को असंसदीय शब्द कहने वाला वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

बूम ने जांच में पाया कि राहुल गांधी ने लोकसभा में दिए गए भाषण से कुछ शब्दों को हटाए जाने पर तंज कसते हुए यह बयान दिया था.

By -  Shivam Bhardwaj |

21 Jan 2025 6:38 PM IST

Rahul Gandhi statement on bharat mata unparliamentary word fact check

Claim

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में राहुल गांधी एक रिपोर्टर के सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं, "जाहिर है, भारत में आजकल भारत माता एक असंसदीय शब्द है."

चंडीगढ़ भाजपा के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लिखा है, 'बाबा साहेब आंबेडकर से लेकर महात्मा गांधी, सरदार पटेल, भगत सिंह और करोड़ों बलिदानियों के लिए भारत माता शब्द पूजनीय रहा है, वो शब्द इनके लिए असंसदीय है. संस्कारहीन होना, बुद्धिहीन होने से कहीं ज्यादा बुरा है'. आर्काइव लिंक

Fact

बूम ने अपनी जांच में पाया कि राहुल गांधी के वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. दावे से संबंधित कीवर्डस से सर्च करने पर न्यूज रिपोर्ट मिलीं जिसमें बताया गया कि राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान उनके भाषण के कुछ हिस्सों को हटाने के फैसले पर सवाल उठाया था.

राहुल गांधी ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि पीएम मणिपुर में नहीं जा सकते हैं क्योंकि उन्होंने हिंदुस्तान की हत्या की, भारत माता की हत्या की है. लोकसभा सचिवालय द्वारा राहुल गांधी के इस भाषण से कुछ शब्द हटा दिए गये थे, जिसमें हत्या’, ‘हत्यारे’, ‘कत्ल, ‘देशद्रोही’ शामिल थे.

भाषण से इन शब्दों को हटाए जाने पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने मीडिया को रिएक्शन देते हुए कहा था कि भारत माता एक असंसदीय शब्द है. ऐसे ही दावे के साथ यह वीडियो सितंबर 2023 में भी वायरल था, बूम ने तब इसका फेक्ट चेक किया था, पूरी खबर यहां पढ़ें.


Tags:

Related Stories