फास्ट चेक

क्या यह वीडियो मुम्बई के मोहम्मद अली रोड पर ईद की ख़रीददारी का है?

यह वीडियो पहले हैदराबाद में सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन के रूप में वायरल हुआ था ।

By - BOOM FACT Check Team | 22 May 2020 2:59 PM IST

क्या यह वीडियो मुम्बई के मोहम्मद अली रोड पर ईद की ख़रीददारी का है?

Claim

भीड़ दिखाता हुआ वीडियो इस दावे से साथ वायरल है कि यह मुम्बई का मोहम्मद अली रोड है ।

Fact

बूम ने पाया कि यह वीडियो दरअसल पाकिस्तान के फ़ैसलाबाद में स्थित अनारकली बाज़ार का है जहां इस हफ़्ते की शुरआत में कोविड-19 लॉकडाउन में थोड़ी छूट दी गयी थी । हमने इस वीडियो को पहले भी ख़ारिज किया है जब यह हैदराबाद के मदीना बाजार के नाम पर वायरल हुआ था । वीडियो में ऐनी शूज़ देखा जा सकता है जो उर्दु में लिखा है । इसकी खोज करने पर हमें इसी नाम की एक दुकान फ़ैसलाबाद, पाकिस्तान के अनारकली बाजार में मिली ।

यह वीडियो पहले हैदराबाद में सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन के रूप में वायरल हुआ था ।

Tags:

Related Stories