फास्ट चेक

पुराने अतिक्रमण अभियान की तस्वीरें कानपुर से जोड़कर वायरल

बूम ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल ये तस्वीरें कानपुर की नहीं है.

By -  Runjay Kumar |

13 Jun 2022 4:44 PM IST

पुराने अतिक्रमण अभियान की तस्वीरें कानपुर से जोड़कर वायरल

Claim

आप सोच रहे होंगे की ये यूक्रेन है ये यूक्रेन नही कानपुर है बाबा जी का बुलडोजर का कमाल है

Fact

बूम पहले भी वायरल तस्वीरों के सेट का फ़ैक्ट चेक कर चुका है, तब जांच में यह पाया गया था कि जमींदोज हुए घरों की ये तस्वीरें उत्तरप्रदेश के उन्नाव में हुए करीब छह साल पुराने अतिक्रमण अभियान के दौरान की है. 2016 के मई महीने में उन्नाव के छोटा चौराहा से लेकर अताउल्ला नाला रोड तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया था. अतिक्रमण अभियान के दौरान ही उन्नाव प्रशासन ने इलाके में बने कई अवैध निर्माण को जेसीबी की सहायता से तोड़ दिया था. बताते चलें कि उन्नाव में जब यह कार्रवाई की गई थी तब राज्य में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी की सरकार थी.


Tags:

Related Stories