फास्ट चेक

बीच सड़क चाकू लहराते शख्स को अरेस्ट करने का यह वीडियो यूपी का नहीं है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि चाकू लहराते शख्स को पुलिस के पकड़ने का यह वीडियो कर्नाटक के कलबुर्गी में फरवरी 2023 में हुई एक घटना का है.

By - Rohit Kumar | 16 March 2024 12:38 PM IST

बीच सड़क चाकू लहराते शख्स को अरेस्ट करने का यह वीडियो यूपी का नहीं है

Claim

सोशल मीडिया पर सड़क पर चाकू लहराते एक शख्स का वीडियो वायरल है. दावा किया जा रहा है कि यह व्यक्ति उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का अपराधी अब्दुल मसूद है. यह बीते रविवार को दोनों हाथों में चाकू लहराते हुए मार्केट में दुकानदारों और पब्लिक के बीच खुलेआम दादागिरी कर रहा था. इसलिए योगी सरकार की पुलिस आ गई और उसके होश ठिकाने लगा दिए.

Fact

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. वीडियो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का नहीं है. फरवरी 2023 में कर्नाटक के कलबुर्गी में हुई एक घटना का है. बूम इससे पहले भी इस वीडियो का फैक्ट चेक कर चुका है. तब बूम ने मीडिया रिपोर्ट्स (एनडीटीवी, एबीपी और हिंदुस्तान टाइम्स) में पाया था कि कर्नाटक के कलबुर्गी में पुलिस ने बाजार में चाकू के बल पर लोगों को धमकाते मोहम्मद फजल नाम के व्यक्ति को पैर में गोली मारकर घायल करने के बाद गिरफ्त में ले लिया था. एनडीटीवी की रिपोर्ट में कलबुर्गी सिटी पुलिस कमिश्नर के हवाले से बताया गया है, 'सुपरमार्केट के पास एक बदमाश चाकू से हमला करने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश तो उसने पुलिस पर भी हमला करने का प्रयास किया. इसके बाद आत्मरक्षा और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने उसके पैर में गोली चलाई और उसे गिरफ्तार कर लिया.' पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें


Tags:

Related Stories