फास्ट चेक

बच्चे को बेरहमी से पीटते मुस्लिम शख्स का यह वीडियो बांग्लादेश का है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो बांग्लादेश के चिट्टागोंग की मार्च 2021 की घटना है.

By -  Runjay Kumar |

28 Aug 2023 12:50 PM IST

बच्चे को बेरहमी से पीटते मुस्लिम शख्स का यह वीडियो बांग्लादेश का है

Claim

"वो पूछना ये था,"तृप्ता त्यागी" ने गलत किया पर मौलवी पीटेगा तो चलेगा ना ! "

Fact

अगस्त 2023 में उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम बच्चे को साथियों से थप्पड़ मरवाने की घटना से जोड़कर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की जांच बूम पहले भी कर चुका है. तब हमने अपनी जांच में पाया था कि यह बांग्लादेश के चिट्टागोंग की 9 मार्च 2021 की घटना है. जांच में मिली न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार, चिट्टागोंग के अल मरकाज़ुल क़ुरान इस्लामिक अकादमी के शिक्षक मुहम्मद याह्या ने हाथाज़ारी इलाक़े के एक मदरसे में एक बच्चे को बेरहमी से पीटा था. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया था. वीडियो वायरल होने के बाद मुहम्मद याह्या को गिरफ़्तार कर लिया गया था.


Tags:

Related Stories