HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

इजरायल पर ईरान के हमले के दावे से असंबंधित वीडियो वायरल

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो इजरायल द्वारा गाजा के एक टॉवर पर मई 2021 में किए गए हमले का है.

By -  Srijit Das |

24 Jun 2025 2:13 PM IST

मध्यपूर्व में जारी तनाव के बीच एक भवन पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में एक फोटो जर्नलिस्ट को इस हमले की तस्वीरें लेते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि वीडियो ईरान द्वारा इजरायल पर किए गए हमले का है. 

बूम ने जांच में पाया कि वीडियो पुराना है और गाजा से है. 2021 में इजरायल ने गाजा पर हमला किया था जिसमें अल शोरूक टॉवर ध्वस्त हो गया था. 

अमेरिकी सेना ने इजरायल का समर्थन करते हुए 22 जून 2025 को ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया था. इसके जवाब में ईरान ने भी इजरायल पर जवाबी हमले जारी रखे हैं. इजरायल और ईरान के बीच चल रहा यह संघर्ष "ऑपरेशन राइजिंग लायन" के तहत शुरू हुआ था, जिसे इजरायल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़ी गतिविधियों को लेकर शुरू किया था. इसके बाद ईरान ने इजरायली शहरों पर हमले किए, जिससे मध्य पूर्व में तनाव और बढ़ गया. 

क्या है वायरल दावा :

एक्स यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “पूरा इजरायल मलबे में बदलता हुआ देख, कैमरा मैन ने एक भी प्वाइंट मिस नहीं किया. ईरान ने इमारत का ऐसा बुरादा बना दिया कि इजरायल चुप हो गया.” आर्काइव लिंक

फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. 


पड़ताल में क्या मिला :


गाजा से है वीडियो 

हमने पहले वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें 14 मई 2021 को प्रकाशित ABC News की रिपोर्ट मिली. इसमें बताया गया है कि वीडियो इजरायल द्वारा गाजा पर किए गए हमले का है, जिस भवन पर हमला होते दिख रहा है वह गाजा का अल शोरूक टॉवर है. हमले में यह टॉवर ध्वस्त हो गया था. 

सीएनएन के फोटो जर्नलिस्ट ने हमले के दृश्य को देखा था 

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला इजरायल और हमास के बीच तनाव के दौरान हुआ था, जो 10 मई 2021 को शुरू हुआ था. CNN के फोटो-जर्नलिस्ट इब्राहिम दहमन ने गाजा में अल‑शोरूक टॉवर पर इजरायली हवाई हमले का दृश्य स्वयं देखा था. 21 मई 2021 को, 11 दिनों तक चले हिंसक संघर्ष के बाद इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम की घोषणा हुई थी. 




Tags:

Related Stories