इंग्लैंड की बिल्डिंग में लगी आग का वीडियो तेल अवीव पर हमले के दावे से वायरल
बूम ने पाया कि यह अप्रैल 2025 में इंग्लैंड के हेनले कॉलेज की बिल्डिंग में लगी आग का वीडियो है.

सोशल मीडिया पर ईरान द्वारा इजरायली शहर तेल अवीव पर किए गए हमले से जोड़कर एक वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि तेल अवीव में ईरानी मिसाइल गिरने की वजह से भयानक आग लग गई और कई यहूदी मारे गए.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो के साथ गलत दावा किया जा रहा है. यह अप्रैल 2025 में इंग्लैंड के एक कॉलेज बिल्डिंग में लगी आग का वीडियो है.
गौरतलब है कि बीते 13 जून से ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष जारी है. इस बीच इजरायल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. दूसरी तरफ ईरान ने इजरायल के प्रमुख शहर तेल अवीव समेत कई शहरों पर हमला किया है.
इधर अमेरिका ने भी इस संघर्ष में प्रत्यक्ष रूप से हस्तक्षेप करते हुए 22 जून को ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला कर दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए बताया कि अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों- फोर्डो, नतांज और एस्फाहान को निशाना बनाया है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
एक्स पर बिल्डिंग में लगी आग के इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'ईरानी मिसाइल के तेल अवीव में गिरने के बाद भीषण आग लग गई कुछ जायोनी मारे गए और संख्या बढ़ती जा रही है.' (आर्काइव लिंक)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी सामान दावे से बड़े पैमाने पर वायरल है. (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला:
पड़ताल करने पर हमने पाया कि यह वीडियो इंग्लैंड के एक पूर्व कॉलेज में लगी आग की घटना का है. इसका ईरान-इजरायल संघर्ष से कोई संबंध नहीं है.
1. वीडियो पहले भी हो चुका है गलत दावे से वायरल
रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें एक्स पर 4 मई 2025 का पोस्ट किया गया यही वीडियो मिला, जिसके कैप्शन में इसे इजरायल में लगी आग का वीडियो बताया गया था.
इससे एक चीज साफ थी कि वीडियो हाल का नहीं है. इसके कमेंट सेक्शन को स्कैन करने पर हमें ऐसे कई रिप्लाई मिले, जिनमें न्यूज रिपोर्ट के हवाले से इसे इंग्लैंड के हेनले कॉलेज में लगी आग का वीडियो बताया गया था.
2. वीडियो इंग्लैंड का है
कमेंट से हिंट लेकर हमने वीडियो के एक कीफ्रेम के साथ घटना से संबंधित कीवर्ड सर्च किए. इसके जरिए हमें इस हादसे से जुड़ी कई न्यूज रिपोर्ट मिलीं, जिनमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते विजुअल मौजूद थे.
बीबीसी, कोवेंट्री टेलीग्राफ और मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, यह आग 29 अप्रैल 2025 को कोवेंट्री के हेनले कॉलेज की एक इमारत में लगी थी. वेस्ट मिडलैंड्स फायर सर्विस (WMFS) ने आग पर काबू पाने के लिए हेनले रोड स्थित घटनास्थल पर 12 टीमें भेजी थीं.
3. हेनले कॉलेज की बिल्डिंग में लगी थी आग
रिपोर्ट में बताया गया कि कॉलेज की यह इमारत अब उपयोग में नहीं थी. 2017 में सिटी कॉलेज के साथ विलय के बाद हेनले कॉलेज कोवेंट्री कॉलेज बन गया, कोवेंट्री कॉलेज परिसर पुराने हेनले कॉलेज से थोड़ी दूरी पर स्थित है. एक अन्य रिपोर्ट की फोटो गैलरी में इस घटना से संबंधित कई तस्वीरें देखी जा सकती हैं.
नेशनल वर्ल्ड और द सन की रिपोर्ट में बताया गया कि इस इमारत का इस्तेमाल बीबीसी ड्रामा सीरीज 'फीनिक्स राइज' के फिल्मांकन में किया जा रहा था. हालांकि खबरों में घटना में किसी तरह के हताहत की कोई सूचना नहीं थी.
वेस्ट मिडलैंड्स फायर सर्विस की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी और बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह आग जानबूझकर लगाई गई थी. वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने इस घटना के संबंध में दो लड़कों को गिरफ्तार किया था.
4. जियो लोकेशन ने भी की पुष्टि
हमने गूगल मैप्स पर भी इस लोकेशन को जियो लोकेट किया. इसके स्ट्रीट व्यू में आस-पास वही समान इमारतें देखी जा सकती हैं.
निष्कर्ष
हमारी जांच में स्पष्ट है कि अप्रैल 2025 में इंग्लैंड के एक कॉलेज में लगी आग के वीडियो को ईरान द्वारा तेल अवीव पर किए गए मिसाइल हमले के रूप में शेयर किया जा रहा है.