Claim
बंदे ने खुद तो कभी जालीदार टोपी नहीं पहनी पर शेखों को भगवा पहना.. कर आता है...
Fact
बूम पहले भी कई बार इस वायरल तस्वीर की पड़ताल कर चुका है. हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर फ़ोटोशॉप्ड है. असल तस्वीर अगस्त 2019 की है जब प्रधानमंत्री मोदी को उनके संयुक्त अरब अमीरात दौरे पर वहां के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से नवाज़ा गया था. कार्यक्रम के दौरान संयुक्त अरब अमीरात के मौजूदा राष्ट्रपति व तत्कालीन क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन ज़ायद पारंपरिक अरबी वेशभूषा में मौजूद थे. राष्ट्रपति मोहम्मद बिन ज़ायद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस कार्यक्रम की तस्वीर साझा की थी, जिसमें वे अरबी वेशभूषा में देखे जा सकते हैं, न कि भगवा वस्त्र धारण किए हुए.