फास्ट चेक

टॉय गन से इलाज करते व्यक्ति का वायरल वीडियो मलेशिया से है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो का भारत से कोई संबंध नहीं है.

By - Sachin Baghel | 22 Jan 2023 1:57 PM IST

टॉय गन से इलाज करते व्यक्ति का वायरल वीडियो मलेशिया से है

Claim

टॉय गन से भूत भगाते मौलवी

Fact

सोशल मीडिया पर टॉय गन को हाथ में लेकर झांड-फूंक करते दिख रहे व्यक्ति का वायरल वीडियो असल में मलेशिया से है, भारत से इसका कोई संबंध नहीं है. बूम पहले भी इस वीडियो को फ़ैक्ट चेक कर चुका है. 2018 की मलेशियन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम उस्ताद मोहम्मद रफ़ी हारुन है और यह व्यक्ति रुक्या विधि से टॉय-गन का इस्तेमाल कर मरीजों का इलाज करने का दावा करता है. मलेशिया के कुआला तेरेंगानु शहर का रहने वाले इस व्यक्ति ने एक इंटरव्यू में अपनी इस विधि के बारे बताते हुए कहा है कि कुछ लोग इलाज के बहाने मरीजों को ग़लत नियत से छूते हैं. ये गलत है इसलिए मैं टॉय गन का इस्तेमाल करता हूँ और इलाज के दौरान क़ुरान की आयतें पढ़ता हूँ. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें


Tags:

Related Stories