Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • टॉय गन से महिला का इलाज करते शख़्स...
फैक्ट चेक

टॉय गन से महिला का इलाज करते शख़्स का यह वायरल वीडियो मलेशिया से है

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो मलेशिया से है और इसका भारतीय मुस्लिम समुदाय से कोई संबंध नहीं है.

By - Mohammad Salman |
Published -  9 Nov 2022 4:04 PM IST
  • टॉय गन से महिला का इलाज करते शख़्स का यह वायरल वीडियो मलेशिया से है

    सोशल मीडिया पर टॉय गन की मदद से झाड़-फूंक करते एक शख़्स का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को भारतीय मुस्लिम समुदाय पर निशाना साधने के उद्देश्य से शेयर किया जा रहा है. हालांकि, बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो मलेशिया से है और इसका भारत से कोई संबंध नहीं है.

    वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कमरे में एक शख़्स फर्श पर क्रॉस लेग किए बैठा हुआ है. उसके सामने एक महिला बैठी है. वो शख़्स कुछ पढ़ते हुए दो टॉय गन उठाता है और उस महिला की दिशा में चलाता है. इस बीच महिला जीब आवाज़ों के साथ हिलती-डुलती नज़र आती है. इस वीडियो को भारतीय मुसलमानों पर निशाना साधने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

    नहीं, जगन्नाथ मंदिर की दीवारों पर बनी यह मूर्ति हजार साल पुरानी नहीं है

    ट्विटर पर ज्योत जीत ने अपने वेरिफ़ाईड हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "चिचाजान का भूत भगाओ यंत्र…"

    चिचाजान का भूत भगाओ यंत्र… pic.twitter.com/gn2detE7G6

    — Jyot Jeet (@activistjyot) November 7, 2022

    ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

    इसी दावे के साथ वीडियो को फ़ेसबुक पर भी बड़े पैमाने पर शेयर किया गया है.


    पोस्ट यहां देखें.

    'महाभारत' में भीम का रोल करने वाले अभिनेता की मौत को लेकर भ्रामक दावा वायरल

    फ़ैक्ट चेक

    बूम ने वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के लिए रिवर्स इमेज सर्च की मदद से वीडियो को खोजना शुरू किया तो Rancah Post नाम की वेबसाइट पर अक्टूबर 2018 में प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट मिली, जिसमें उसी शख़्स को लेज़र लाइट की मदद से किसी दूसरी महिला का इलाज करते हुए दिखाती तस्वीरें मिलीं.


    इस रिपोर्ट में न्यूज़ वेबसाइट Harian Metro के हवाले से बताया गया है कि वायरल वीडियो में रुक्या विधि के रूप में टॉय गन इस्तेमाल करने वाले शख़्स का नाम उस्ताद मोहम्मद रफ़ी हारुन है, जो मलेशिया के कुआला तेरेंगानु शहर कम्पुंग लोसोंग तांगकी एयर के निवासी हैं.

    हमें जांच के दौरान HMetro न्यूज़ वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसमें मोहम्मद रफ़ी ने टॉय गन के इस्तेमाल के बारे में विस्तार से अपनी बात रखी है.

    HMetro न्यूज़ से बात करते हुए उस्ताद मोहम्मद रफ़ी कहते हैं, "टॉय गन का इस्तेमाल महज़ एक मेडिकल मेथड है और यह इस्लामी शिक्षाओं के ख़िलाफ़ नहीं है, मैं इलाज के दौरान कुरान की आयतें पढ़ता हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि टॉय गन का उपयोग एक मुद्दा बन जाएगा और इसकी कड़ी आलोचना होगी."


    वायरल वीडियो के बारे में टिप्पणी करते हुए वो कहते हैं, "मैं मानता हूं कि यह वायरल मेडिकल वीडियो लोगों के लिए रोगी की सहमति से इंटरनेट पर और हमारी वेबसाइट पर मेरे और कुछ छात्रों द्वारा अपलोड किया गया था."

    HMetro न्यूज़ से अपनी बातचीत में रफ़ी आगे बताते हैं कि वो यहां कुछ चिकित्सकों के रवैये से नाराज़ थे, जो महिला रोगियों को छूते थे और ग़लत नियत से फ़ायदा उठाते थे.

    अन्य रिपोर्ट यहां देखें.

    हमने अपनी जांच के दौरान पाया कि वायरल वीडियो असल में एक टिकटॉक वीडियो से लिया गया है.


    उस्ताद रफ़ी के नाम से अपलोड किये गए इस टिकटाक वीडियो के डिस्क्रिप्शन में मलय भाषा में बताया गया है, "उजी को धन्यवाद जिन्होंने सभी रोगियों के इलाज में महज़ एक टॉय गन का इस्तेमाल किया. यदि आप मेरी उपचार पद्धति को नहीं समझते हैं या पसंद नहीं करते हैं, तो अपमान न करें. अधिक स्पष्टीकरण के लिए मुझसे मिलना ज़्यादा बेहतर होगा."

    (एडिशनल रिपोर्टिंग - सुजित ए)

    धर्म परिवर्तन को लेकर क्रिकेटर अहमद शहज़ाद और दिलशान का पुराना वीडियो वायरल

    Tags

    MuslimMalaysiaViral Video
    Read Full Article
    Claim :   चिचाजान का भूत भगाओ यंत्र
    Claimed By :  Facebook, Twitter Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!