फास्ट चेक

सोनिया गांधी और राहुल गांधी की एक पुरानी तस्वीर फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर साल 1996 के एक कार्यक्रम की है. बूम पहले भी इस फ़र्ज़ी दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है.

By - Mohammad Salman | 12 Nov 2021 3:14 PM IST

सोनिया गांधी और राहुल गांधी की एक पुरानी तस्वीर फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल

Claim

“चमचों ये तुम्हारा राहुल नहीं है, ये उसकी अम्मी के क़रीबी दोस्त है..बोले तो यार #ओत्तावियो क्वात्रोची है! बाकि इस फोटो को देखकर कुछ कहने कि ज़रूरत नहीं है तुम्हारे पप्पू का पप्पा कौन है बाकि कहानी तुम समझ नहीं रहे हो!”

Fact

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है. तस्वीर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को उनके बेटे राहुल गांधी के साथ दिखाती है ना कि ओत्तावियो क्वात्रोची के साथ, जैसा कि दावा किया गया है. यह तस्वीर न्यू दिल्ली में 8 अप्रैल 1996 को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के स्थापना दिवस समारोह से है, जिसमें सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी शमिल हुए थे. बूम पहले भी इस तस्वीर के साथ किये गए दावे को ख़ारिज कर चुका है. रिपोर्ट नीचे पढ़ें


Tags:

Related Stories