फास्ट चेक

'वोट फ़ॉर एमआईएम' टीशर्ट पहने शाहरुख़ खान की फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर फ़र्ज़ी दावे से वायरल

बूम पहले भी इस वायरल तस्वीर के साथ किये गए दावे को ख़ारिज कर चुका है.

By - Mohammad Salman | 28 Dec 2021 6:21 PM IST

वोट फ़ॉर एमआईएम टीशर्ट पहने शाहरुख़ खान की फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर फ़र्ज़ी दावे से वायरल

Claim

“15 मिनट में 100 करोड़ हिन्दुओं को मारने की बात करने वाले ओवेसी के लिए प्रचार करने में शाहरुख़ खान को कोई दिक्कत नहीं आई. पर देश में 2-4 बात हिन्दुओं के पक्ष में क्या होने लगी इसे भारत देश में असहिष्णुता दिखाई देने लगी है वाह शाहरुख़ खान वाह क्या ख़ूब धर्म निरपेक्षता की व्याख्या हे तेरी. ओवेसी की पार्टी का प्रचार करते घोर हिन्दू विरोधी शाहरुख़ खान की इस फ़ोटो को आग की तरह फेलाकर इसकी पोल खोल दो ताकि सब भारतवासी जान जायें की..”

Fact

बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह तस्वीर फ़ोटोशॉप्ड है. "एमआईएम के लिए वोट" और पतंग का चुनाव चिन्ह शाहरुख़ खान की सादी सफ़ेद टी-शर्ट पर एडिटिंग टूल का इस्तेमाल करके बनाया गया है. हमने पाया कि असल तस्वीर साल 2009 की है जब शाहरुख़ खान मुंबई में फ़िल्म ‘ब्लू’ के सेट पर पहुंचे थे. बूम पहले भी इस वायरल तस्वीर के साथ किये गए दावे को ख़ारिज कर चुका है.


Tags:

Related Stories